राजापुर पंचायत के जन वितरण दुकानदार ने गरीब गुरबों को मुफ्त में अनाज का वितरण कर एक अलग छवि बनाई।
(संवाददाता अमोद कुमार/कोइलवर)
कोइलवर प्रखण्ड अंतर्गत राजा पुर पंचायत के जन वितरण दुकानदार ने आज गरीब गुरबों को मुफ्त में अनाज का वितरण कर एक अलग छवि बनाने में कामयाबी पाई है। राजपुर निवासी पीडीएस दुकानदार गजेन्द्र कुमार राय ने राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में बांटे जाने वाले अनाज के साथ साथ सरकारी दर पर उपलब्ध कराए जाने वाले अनाज को भी लाभुकों को मुफ्त में ही बांट दिया। मौके पर स्थानीय मुखिया अर्जुन सिंह उपस्थित थे।

मुखिया ने दुकानदार को धन्यवाद कहा। पीडीएस दुकानदार गजेन्द्र कुमार राय ने बताया की ऐसे गरीब जिनके पास कार्ड नही हैं उन्हें भी मुखिया व वार्ड सदस्यों की अनुशंसा पर पूरे पंचायत के जरूरतमंदो के बीच भी दस-दस किलो चावल व गेंहू का वितरण किया गया। इस दौरान दुकानदार ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते लाभुकों को घेरे में ही राशन की आपूर्ति कराई। बता दूं कि गजेन्द्र कुमार राय दुकानदार के साथ-साथ भोजपुर जिला राजद के उपाध्यक्ष भी हैं जो अकसर समाज हित के लिए कार्य करते रहते है।

इनके इस जनसेवा के कार्य से लोग काफी खुश हैं।जनविक्रेता ने वैसे दुकानदारों के लिए नजीर पेश किया है जो हमेशा वितरण में गड़बड़ी को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीते चार दिन पूर्व कोईलवर के ही एक जनवितरण अनाज की कालाबाजारी के मामले में दुकानदार व अधिकारियों की बड़ी फजीहत हुई थी.