
सीएचसी चरपोखरी में आपातकालीन सेवा का भोजपुर सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन।
चरपोखारी :- चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपातकालीन सेवा को चालू करने के लिए सिविल सर्जन भोजपुर ने फीता काटकर उद्घाटन किया| उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए उन्होंने लगाए गए बेड ऑक्सीजन एवं इमरजेंसी मैं आए रोगियों के इलाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए|
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 06 बेड वाले इमरजेंसी सेवा को चालू करने के लिए लगभग ₹2 ,00000( दो लाख) की लागत से बनाया गया था | प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चरपोखरी संजय कुमार ने बताया कि इमरजेंसी सेवा के लिए 24 घंटा चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्य पर लगे रहेंगे |आपातकाल सेवा चालू होने से इमरजेंसी रोगियों का प्राथमिक उपचार समय पर होने से उनकी जान बचाई जा सकती है| आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर कमलेश डॉक्टर मनिषा कुमारी डीपीएम रवि रंजन सीके सिंह सुरेंद्र सिंह जिएनेम विभा कुमारी ईएमटी अजीत कुमार एएनम एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे|