जनता की सेवा को नपं सदैव तत्पर: मुकेश
नपं हर घर में देगा पांच-पांच किलो आटा व चावल
गाड़ी न मिलने के कारण अनाज लाने में दिक्कत
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर।हर-घर होल्डिंग के अनुसार अनाज का वितरण नगर में करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन परिस्थिति अनुसार निर्णय सभी वार्ड पार्षदों के सहयोग से कुछ बदला गया है।उपरोक्त बातें नपं चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू ने कहा। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा को नपं सदैव तत्पर है।
एक होल्डिंग पर एक व्यक्ति के ही अनाज देने के लिए शुरू में निर्णय सभी वार्ड पार्षदों के सहमति से लिया गया था। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। क्योंकि एक घर में तीन से चार पैकेट अनाज देना पड़ रहा है। इसलिए इस निर्णय को बदल कर अनाज वितरण में अनाज का वजन कम किया गया है।श्री मुकेश ने बताया कि नगरवासियों के बीच पांच किलो आटा, पांच किलो चावल, दो किलो आलू, एक सर्फ का पैकेट व साबून अब दिया जाएगा।लॉकडाउन के चलते गाड़ी के समस्या उत्पन्न होने के कारण अनाज वितरण करने वाला सामग्री आने में दिक्कत हो रहा है।

इसी को देखते हुए सामग्री लोगों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी, जितना सामग्री आ रही है उतना नगर के अंदर उसी समय बांटा जा रहा है। गौरतलब हो कि नगर के होल्डिंग धारी व गरीब तबके परिवारों के घरों में अनाज का मुहैया कराया जा रहा है। चेयरमैन,उप चेयरमैन संतोष कुमार यादव समेत सभी वार्ड पार्षद लगातार लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। नगर में जरूरत की समान नगर वासियों के बीच देने का वार्ड पार्षदों ने निर्णय लिया है।