युवा जदयू जिला अध्यक्ष ने गरीबों के बीच राशन बांटा।।
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी:-गड़हनी प्रखंड क्षेत्र के बराप पंचयात निवासी अंशुमान सिंह उर्फ चीकू सिंह ने प्रखण्ड क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिये राशन वितरण कर इंसानियत का फर्ज निभया। अंशुमान ने बताया कि हमारे गांव जवार में गरीब असहाय लोगों के परिवार को चिन्हित कर गरीब परिवारों को राशन पैकेट बांटा गया।

जिसमें दो चावल,दाल, तेल,साबुन आदि दिया गया। अंशुमान। सिंह ने अपने क्षेत्र की जनता से आग्रह भी की है यदि कोई मजबूर और असहाय परिवार है जिसको मदत चाहिय वो मेरे घर पर आकर मदत ले सकते है ।