
शिक्षकों को आपदा से बचाव का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
सहार (संवाददाता)- सहार प्रखंड मुख्यालय स्थित संकुल संसाधन केंद्र में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का गैर आवासीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। लोक भागीदारी एवं मीडिया संभाग अंतर्गत आपदा से एहतियात हेतू प्रखंड के प्रारंभिक से लेकर उच्च विद्यालयों तक के शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
रविवार से शुरू हुई इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सहार प्रखंड प्रमुख अनिल राय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षक अरविंद चंद्र देव,मुरली मनोहर ने बताया कि आपदा से होने वाले नुकसान से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को आपदा से बचाव को लेकर हमेशा सजग रहने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम बैच वार आगामी 29 जनवरी तक संचालित होना है। मोके पर मुरारी शर्मा रविंद्र कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।