
भोजपुर में ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत
आरा से रिपोर्टर (विकास सिंह) :- आरा-सासाराम रेलखंड पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक छात्र के परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी राज कुमार यादव का 18 वर्षीय पुत्र सुभाष यादव है एवं वह इंटर का छात्र था।
इधर मृतक छात्र के चाचा नंद किशोर यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह शौच करने के लिए तेतरिया गांव स्थित रेलवे क्रासिंग के पास बधार की ओर जा रहा था। जाने के क्रम में जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक छात्र अपने दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था। मृतक के परिवार में मां संगीता देवी व दो बहन मंजू कुमारी एवं अमृता कुमारी है। घटना के बाद मृतक छात्र के घर में हाहाकार मच गया है। इस घटना के बाद मृतक छात्र की मां संगीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।