
सहार के गुलजारपुर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का होगा आयोजन
सहार (संवाददाता) :- सहार प्रखंड क्षेत्र के गुलजारपुर पेट्रोल पंप के समीप ज्ञान यज्ञ का आयोजन होना है। जिसमें पूज्य लक्ष्मी परपन्न जीयर स्वामी जी महाराज की मंगलमयी उपस्थिति होने जा रही है। आगामी 19 जनवरी से 26 जनवरी तक होने वाली श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ स्थल का मंगलवार को सहार -पूर्वी की जिला पार्षद मीना कुमारी व भाजपा नेता घनश्याम राय ने संयुक्त रूप से ज्ञान यज्ञ स्थल का जायजा लिया । जिला पार्षद अपने गृह पंचायत में भारत के महान संत श्रीमद् विश्वसेनाचार्य परमपूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज द्वारा होने वाले ज्ञान यज्ञ को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इन दोनों नेताओं ने यज्ञ स्थल पर पार्किंग , पेयजलापूर्ति तथा मुख्य सड़क से यज्ञ स्थल पर पहुंच पथ निर्माण को अंतिम रूप देने के साथ कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो । आयोजन स्थल का जायजा लेने के क्रम में जिप सदस्य मीना कुमारी ने कहा कि इस ज्ञान यज्ञ में धर्म और कर्म का मर्म सबको समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक आचरण विधि ही ईश्वर पाने का पथ है। वहीं भाजपा नेता घनश्याम राय ने कहा कि अध्ययन, अनुशासन, आस्था और अध्यात्म के साथ सृजन और चिंतन करने से ही हमारे समाज और राष्ट्र के प्रगति की पहचान बनता है और सहार क्षेत्र के लोग इस दिशा में काफी अग्रसर है। यज्ञ स्थल का जायजा लेने के दौरान आयोजन मंडल के कार्यकर्ता विपीन बिहारी मिश्र, शशिकांत , पिंटू राय , समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।