पीएम मोदी ने आर के सिंह को सौंपी एक और अहम ज़िम्मेदेरी

आरा:-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत से जुड़े विभिन्न मामलों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सलीके से रखने की ज़िम्मेदारी केन्द्रीय विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री और आरा के सांसद श्री राज कुमार सिंह को सौंपी है। श्री सिंह भारत के विकास और निवेश के अवसर, जी-20 की अध्यक्षता एवं विभिन्न मुद्दों पर अबू धाबी और दावोस में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक मंच में देश के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हो रहे हैं। आर के सिंह ने भारत की ओर से अबु धाबी में चल रही INTERNATIONAL RENEWABLE ENERGY AGENCY (ARENA) की 13 वें असेंबली की अध्यक्षता का भार भी संभाला. माननीय प्रधानमंत्री ने यह अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह पर बड़ा भरोसा जताया है।
श्री सिंह जिन विषयों पर बात करेंगे,उनमें से कुछ प्रमुख विषय हैं-विश्व आर्थिक मंच में स्थायी और समावेशी विकास की अगुआई, भारत की जी-20 अध्यक्षता, विनिर्माण एवं निर्यात केंद्र के रूप में उभरता भारत, आजादी के 75 वें साल यानी आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते भारत की उपलब्धि और विजन 2047, इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को प्रोत्साहन, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को फिर से आकार दिया जाना।


श्री सिंह ने संयुक्त अरब अमीरात पहुंचकर वहां के ऊर्जा और बुनियादी ढांचा मंत्री सुहैल अल मजरूई से मुलाकात के बाद ग्रीन हाइड्रोजन विकास और निवेश के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। उन्होंने ‘वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड’ इनिशिएटिव पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित मिशन के तहत भारत और यूएई के बीच सब-सी केबल पर व्यवहार्यता अध्ययन शुरू करने पर भी चर्चा की।माना जा रहा है कि श्री आर के सिंह की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस नुमाइंदगी से वैश्विक मामलों में भारत का पक्ष और भी बेहतर ढंग से रखा जा सकेगा और अंतर्राष्ट्रीय मामलों को लेकर पीएम मोदी की सोच को और भी मज़बूत आकार मिल सकेगा।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275