यथार्थ द्वारा बड़की सनदिया में लगभग 125 जरुरतमंदो के बीच राहत सामग्री वितरित की गई
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार,आरा:–कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाउन के कारण समाज मे सबसे ज्यादा प्रभावितों के बीच यथार्थ द्वारा आज वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र पांडेय के सहयोग से बड़की सनदिया के लगभग 125 निर्धनों,विधवाओं,दिव्यांगों एवं दलितों के मध्य सहायतार्थ चावल,आटा, दाल, आलू,सरसों तेल, सत्तू,बेसन,हल्दी पावडर,बिस्किट,साबुन आदि का वितरण किया गया।इसके पूर्व पिछले 4 दिनों से बभनौली, बलुआ,रामदेव छपरा आदि गांवों में भी 500 से ज्यादा परिवारों के बीच उपरोक्त सामग्रियों का वितरण किया गया था।

आज के कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए भास्कर मिश्र ने कहा कि आज समाज के हर सक्षम व्यक्ति को निर्धनों की सहायता करनी चाहिए।निर्धनों की सेवा ईश्वर की सेवा है।उपेन्द्र पांडेय ने लाभार्थियों से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने का अनुरोध किया।साथ ही उन्होंने सबों से हर एक घंटे पर हाथ धोने का भी अनुरोध किया।वितरण में सहयोग करने वालों में राजमंगल तिवारी,सोनू तिवारी, देव प्रकाश शर्मा, सुधीर पांडेय,रवि उपाध्याय,पांडेय,अभिषेक तिवारी,अविनाश तिवारी आदि प्रमुख थे।