श्री खाटु श्याम भक्त मंडल के द्वारा पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा :-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन में योद्धा के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे पुलिस अधिकारी व कर्मियों को सदर थाना परिसर में श्री खाटु श्याम भक्त मंडल के द्वारा सम्मानित किया गया। श्री खाटु श्याम भक्त मंडल के द्वारा सदर थाना परिसर में शॉल, एनर्जी जूस, नास्ते देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष आर के सिंह, इंस्पेक्टर राजमणि, यातायात प्रभारी नागेन्द्र राम, अपर थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, एसआई गुड्डू कुमार, सुशील सिंह सहित थाना परिसर में कार्यरत सभी विभागों के कर्मियों को सम्मानित किया गया।

सम्मानित करने में संघ के अध्यक्ष राजेश यादुका, सचिव बिनोद बगेड़िया, चन्दन डिडवानिया, सौरभ दहलान, गोपाल दहलान, श्रवण खेतान, नितेश अग्रवाल, नितेश दहलान, राजेश पचेरिया, मंटू भीमसेरिया, रमेश अग्रवाल, सोनू भीमसेरिया, विकाश खेतान, दीपक सुरेका, संजय मस्कारा, विपुल दहलान, निखिल दहलान, राजेश परसुरामपुरिया सहित अन्य मौजूद रहे।