
डीलर एसोसिएशन संघ चरपोखरी द्वारा गोदाम पर तालाबंदी कर दिया गया धरना।
चरपोखारी :- चरपोखारी प्रखंड के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन संघ के सदस्यों द्वारा शनिवार को प्रखंड स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम में तालाबंदी कर सरकार के गलत नीति के विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया। आयोजित धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह ने की। इस दौरान संघ के सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के फ्री खाधान्न का जमा राशि को अब तक लंबित रखा गया है।
विक्रेताओं के खातों में अभी तक वापस नहीं की गई है।जिसको लेकर धरना प्रदर्शन की गई।संघ के सदस्यों ने एक स्वर में कहा की जब तक हमारी मांग को सरकार पूरा नहीं करेगी तब तक विक्रेता पॉस मशीन जमा कर दिसंबर का राशन का वितरण नहीं करेंगे। इस मौके पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन राम इकबाल सिंह, रजनीकांत सिंह,शंभू राम,उन्नत हुसैन,देवीदयाल,रामकली देवी,मनमोहन सिंह,सत्यनारायण सिंह,जितेंद्र कुमार सिंह,रामवती देवी,हरेंद्र कुमार सिंह,कृष्णा सिंह,लखपातो देवी,श्री राम सिंह सहित अन्य उपस्थित उपस्थित थे