बाज़ार करने आये लोगो का भी काटा गया चालान धोबहां ओ0पी0 ने 5 बाईक सवार पर काटा चालान
संवाददाता सोनू शर्मा/आरा:-लॉक डाउन के बावजूद बढ़ते कोरोना पॉजिटिव के मामलों के मद्देनजर प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के अनुपालन नही करने वाले लोगों पर प्रशासन विभिन्न माध्यमों को अपना रहा है ताकि लोग जहाँ तक सम्भव हो घर मे ही रहें लेकिन लोग सुधारना ही नही चाहतें।सरकार का बढ़ते मामलों ने नींद हराम कर दिया है।सरकार चाहती है कि लोग जितना हो सके लॉक डाउन का अनुपालन करें और इस महामारी से खुद बचें।फिर भी नियमों की धज्जियां उड़ाते लोग प्रायः नजर आ ही जाते हैं।

सोमवार को ऐसा ही मामला देखने को मिला जब धोबहां बाजार ओ पी ने आरा सलेमपुर मार्ग पर लोगों का हुजूम देखने को मिला।गश्ती पर निकली पुलिस ने बाज़ार में लोगो के भीड़ देखकर दंग रह गयी।जिससे वहां वाहन चेकिंग अभियान चलाना पड़ा।जिसमें पुलिस ने 5 बाइक पर जुर्माना लगाकर वशूली की।वही पुलिस ने क्रेता-विक्रेताओं को चेतावनी देकर दूरी बनाने को कहा।