सबसे अलग PRV मसाला का शुभारंभ

पटना– मसाला उद्योग में PRV मसाला ने किया धमाकेदार शुरुआत , आज दिनांक 19 नवंबर को PVR मसाले का शुभारंभ माननीय पूर्व MLC डा ० रणवीर नंदन के द्वमा श्री रामलाल खेतान एवं श्रीमती उषा का की गरिमामय उपस्थिति में किया गया । पटना सहित पूरे बिहार एवं झमखंड के ग्राहको एवं मार्केट की मांग को देखते हुए PRY मसाला का शुभारंभ किया गया है । PRY मसाला मसाला पाउडर के रूप में बाजार में उतारा गया है । PRY मसाला की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें किसी भी प्रकार का कोई मिलावट नहीं है एवं ग्राहकों के रूचि एवं स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा गया है ।

PRV मसाला के निर्देशक श्री आकाश दीप ने बताया कि हमारा उद्देश्य ग्राहकों की भाँग को पूरा करना साथ ही ग्राहकों एक अच्छा एवं शुद्ध मसाला उपलब्ध कराना है । श्री आकाश ने बताया कि हमारे यहाँ उत्पादन की क्वालिटी पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है एवं मसालों की गुगावत्ता से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया गया हो

PRV मसाले के शुभारंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणामान्य अतिथिगण मौजूद थे ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275