आरा :- रानी लक्ष्मी बाई के जयंती को नारी शक्ति दिवस के रुप में मनाया विद्यार्थी परिषद

आरा:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरा नगर के द्वारा झांसी के रानी के जयंती को नारी शक्ति दिवस के रुप मे मनाया गया इस दौरान महाराजा महाविद्यालय से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों छात्राओं ने भाग लिया यह शोभायात्रा महाराजा महाविद्यालय से होते हुए सदर अस्पताल, जेल रोड,गोपाली चौक, टाउन थाना शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए महिला महाविद्यालय में सभा में तब्दील हुआ..

सभा के दौरान संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ..जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आभा सिंह,सम्भावना विद्यालय की डायरेक्टर अर्चना सिंह ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अमरेंद्र कुमार ,राष्ट्रीय कार्यसमिति छोटु सिंह,नगर मंत्री हिमांशु रंजन ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकिता राज ने सँयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती, विवेकानंद और लक्ष्मीबाई के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया.

.सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर आभा सिंह ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई जिस तरह से अंग्रेजों से लोहा लिया था और उन पर विजय प्राप्त किया था उस समय के लिए आम बात नहीं था और आज के समय भी छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेकर हर अन्याय के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रेरित होना चाहिए आज के परिवेश में जिस तरह से छात्राओं के साथ अपराध हो रहा है यह चिंतनीय है इसलिए आप सभी को नारी शक्ति दिवस के अवसर पर संकल्प लेना चाहिए की आने वाली हर परिस्थितियों को डटकर सामना करेंगे। डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को साधुवाद देना चाहती हूं इस तरह का कार्यक्रम छात्राओं के लिए बेहद प्रशंसनीय है

इस तरह का कार्यक्रम हमेशा आयोजित होना चाहिए। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस नारी शक्ति दिवस के अवसर पर शोभायात्रा में शामिल सभी छात्रा बहनों को यही कहना चाहता हूं कि यह शोभायात्रा केवल शोभायात्रा ही नहीं है

इस यात्रा से आप सभी के अंदर छिपे हुए उस ऊर्जा को जगाना है जो हर अन्याय के विरुद्ध करने के लिए उत्सर्जित हो। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य छोटू सिंह ने बताया कि आरा नगर के सभी छात्राओं को धन्यवाद वाद देना चाहता हूं कि आप सभी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शोभा यात्रा को सफल बनाया कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय संयोजक राज पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री हिमांशु रंजन ने किया..

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्भावना विद्यालय ,सरस्वती शिशु मंदिर ,रामरेखा प्रसाद, नेमीचंद,जगजीवन ,महाराजा, जैन,महंथ महिला,कॉलेजों की छात्राओं ने भाग लिया..

कार्यक्रम को सफल बनाने में..विभाग संयोजक चन्दन तिवारी कुमारी,अंजली कुमारी,काजल कुमारी मनीषा,रिंकू, ऋतुराज,सूर्यमणि, समीर,सागर, अक्षत,नितेश, सूर्या सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का योगदान रहा..


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275