कोरोना फाइटर्स को एटीएन सिटी न्यूज़ ने किया सम्मानित
हमारे रिपोर्टर कर्मवीरो का हमेशा सम्मान करते है:आजद भारती
सफाई कर्मी से लेकर होमगार्ड तक हुए सम्मानित
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार/आरा। शहर के चौक चौराहे व स्टेशन पर तैनात कोरोना फाइटर्स को हिंदी वेब पोर्टल चैनल न्यूज़ एटीएन सिटी के रिपोर्टरों द्वारा पुष्प वर्षा कर माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

संपादक आजाद भारती, प्रशासनिक संवाददाता धर्मेंद्र कुमार ने गोपाली चौक पर होमगार्ड, नवादा और शिवगंज में सफाई कर्मी एवम स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और स्टेशन मास्टर को पुष्प वर्षा करने के पश्चात माला पहनाकर सम्मानित किया।

आजाद भारती और धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी में जिस तरह से निष्ठा पूर्वक ड्यूटी पर तैनात अपने कार्यों को बखूबी से निभा रहे हैं यह अपने आप में एक काबिले तारीफ है। घर परिवार छोड़ लोगों की सेवा में दिन रात एक किए हुए हैं।

ऐसे क्रमवीरों को हमारा जिम्मेदार चैनल होने के नाते हमेशा सम्मानित ऐसे लोगों को करता रहता है।आगे द्वय ने बताया कि जिस तरह से शहर में सफाई कर्मी स्वच्छता का ख्याल रख रहे हैं यह आम लोगों के लिए राहत का काम है। सभी को आगे आकर ऐसे लोगों को सम्मानित करने की जरूरत है।साथी इस कार्यक्रम में कई पत्रकार दिलीप कुमार, कुमार गौरव,सोनू शर्मा, संतोष कुमार चौधरी, अमित कुमार वर्मा भी सफाई कर्मियों, होमगार्ड के जवानों और आरा स्टेशन पर RPF जवानों को सम्मानित किये।