पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा जरूरतमंदों के बीच भोजन का पैकेट वितरण किया ।
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार/आरा:–कोरोना वायरस संक्रमण के खतरों से हिंदुस्तान से लेकर दुनिया भर के देश परेशान हैं| भारत में कोरोना वायरस माहामारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तथा कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिनांक 03-05-2020 तक पूरे देश मे लॉक-डाउन किया गया है | कोरोना वायरस से जंग के लिए हुए लॉकडाउन की वजह से गरीबों को अपने परिवार के भरण –पोषण करने मे काफी परेशानी हो रही है | ऐसी स्थिति में भोजपुर जिले के प्रभावित लोगों की मदद के लिए पंजाब नैशनल बैंक आरा के मंडल प्रमुख के मार्गदर्शन से अग्रणी जिला प्रबंधक तथा पंजाब नैशनल बैंक शाखा आरा चौक के कर्मियों के द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया |

दिनांक 20-04-2020 को पंजाब नैशनल बैंक आरा के मंडल प्रमुख श्री दीपक शर्मा , उप मंडल प्रमुख श्री अंजन चट्टोपाध्याय, मुख्य प्रबंधक विजय कुमार,जिला प्रबंधक श्री जैनेन्द्र कुमार वर्मा तथा पी. एन. बी. शाखा आरा चौक के मुख्य प्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र , वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार तथा शाखा के अंसारी एमडी सलाहुद्दीन , अजीत कुमार , म्रिगेन्द्र कुमार सिंह आदि के द्वारा अनाज के पैकेट , मास्क , बिस्किट, साबुन , जूस, एवं पानी बोतल का वितरण आरा शहर के विभिन्न स्थानों में जरुरतमंदो तथा कड़ी धूप मे अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच किया गया |

अग्रणी जिला प्रबंधक श्री जैनेन्द्र कुमार वर्मा तथा पी. एन. बी. शाखा आरा चौक के मुख्य प्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि शाखा कर्मियों के द्वारा सभी खाद्य सामग्री को छोटे –छोटे पैकेट मे रख कर एक बड़े पैकेट मे तैयार किया गया और करीव 200 जरूरतमंद परिवारों के बीच( जज कोठी मोड़ , दक्षिण रमना मैदान , पूरबी गुमटी ,आरा स्टेशन , बस स्टैंड तथा धरहरा रोड – झुग्गी बस्ती ) में जरुरतमंदो के बीच वितरण किया गया | इस मौके पर मंडल प्रमुख, श्री दीपक शर्मा ने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक बैंकिंग सेवा के साथ साथ सामाजिक कार्य मे भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहा है | श्री शर्मा ने इस माहामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने हेतु लोगो को जागरूक किया तथा कोरोना वायरस माहामारी से निपटने के लिये कड़ी धूप मे अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ( कोरोना योद्धाओं ) का धन्यवाद ज्ञापन किया |