
सहार प्रखंड क्षेत्र में अकीदत के साथ मना ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार
सहार(संवाददाता):-ईद मिलादुन्नबी का पर्व रविवार को सहार प्रखंड क्षेत्र में अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव और प्रमुख चौराहों पर लोगों ने जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया।
साथ ही पैग़ंबरे इस्लाम के जन्मदिन की खुशी में लोगों में मिठाइयां बांटी साथ ही गरीबों को नए कपड़े बांटे गए। प्रखंड क्षेत्र के सहार,आबगीला,पेऊर और छतरपुरा गांव में इस दौरान जुलूस निकाला गया। जुलूस गांव के विभिन्न चौक चौराहों से भ्रमण करते हुए वापस अपने स्थान पर पहुंचा जहां उलेमाओं ने उपस्थित अकीदतमंदो को संबोधित किया।
जुलूस के दौरान छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग भी शामिल हुए जहां वे एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए या रसूल अल्लाह के नारे भी लगाते रहे। आबगीला में मदरसा कादरिया अशरफ उल उलूम के मौलाना मुनौवर हुसैन व छतरपुरा में मदरसा जामिया रजा ए मुस्तफा में मौलाना जमालुल हक मिस्बाही रशीदी ने देश में अमन चैन व मोहब्बत की दुआएं मांगी। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया।