पुलिस बनाम पत्रकार एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन

 

आरा:- आरएनएस दिल्ली पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन भोजपुर पुलिस और पत्रकारो के बीच न्यू पुलिस लाइन मैदान में किया गया। जहां आज भोजपुर पत्रकार 11 और भोजपुर पुलिस एकादश के बीच आरा के पुलिस लाइन ग्राउंड में इस मैच को खेला गया। क्रिकेट के दौरान मुकाबले में भोजपुर पुलिस की टीम ने पत्रकार टीम को 31 रनों से शिकस्त दिया। इससे पहले टॉस जीतकर भोजपुर पुलिस ने बल्लेबाजी करने के लिए निर्णय लिया और भोजपुर पुलिस की टीम ने 12 ओवर में 129 रन बनाकर पत्रकार 11 को जीत के लिए 130 रन का लक्ष्य दिया। 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार 11 ने 10.3 ओवर में मात्र 98 रन बना सके।

मैच का टर्निंग प्वाइंट पुलिस की टीम के कप्तान शम्भू भगत की कसी हुई गेंदबाजी जिसमे 2 विकेट और 42 रन शानदार स्कोर के साथ ही पुलिस टीम के विपुल कुमार के द्वारा 3 विकेट के साथ 60 रन के शानदार स्कोर के सामने पत्रकार की टीम विवश नजर आई। पुलिस टीम के द्वारा अनुशंसित क्षेत्ररक्षण एवं कसी हुई गेंदबाजी के समक्ष पत्रकार की टीम ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई। पत्रकार की टीम मैच के दौरान कभी भी खुलकर नहीं खेल सकी। नतीजा था कि 31 रनों से पराजय झेलना पड़ा। पत्रकार 11 के तरफ से अविष्कार सिंह ने 68 रनों की शानदार स्कोर बनाया।

क्रिकेट से पहले पुलिस टीम के कप्तान शंभु भगत और पत्रकार 11 के कप्तान राकेश राजपूत ने टॉस किया जिसमें पुलिस की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पत्रकार 11 के खिलाड़ियों में कप्तान राकेश राजपूत, रवि सिंह, अभिनव बाली, सोनू सिंह, गौरव सिंह, गुंजन सिंह, शुभम सिन्हा, आविष्कार सिंह, नवीन सिंह, राकेश यादव, मो. वसीम, विकेक श्रीवास्तव, विशाल, मनीष सिंह, पुष्कर पांडेय, दीपक सिंह शामिल थे वही पुलिस टीम के तरफ से कप्तान शम्भू भगत, रजनीकांत, अवधेश कुमार, सुकेश सिंह, अमित कुमार, बिपुल कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर आरएनएस दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देशक सतेंद्र नारायण सिंह, प्रबंधक रवि सिंह एवं पत्रकार बन्टी भारद्वाज सहित कई मौजूद थें।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275