नपं के स्वच्छता सेनानियों को मिली नयी पहचान:मुकेश

136 सफाईकर्मियों के बीच बांटा गया जूते

सफाईकर्मियों की सुरक्षा को लेकर नगर पंचायत कटिबद्ध

संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। नगर पंचायत के चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू ने कहा कि सफाईकर्मियों की सुरक्षा को लेकर नगर पंचायत कटिबद्ध है।कोरोना से जंग में स्वच्छता को लेकर अपनी पहचान बनाने में सफाईकर्मी सफल रहे हैं।वे 136 सफाईकर्मियों के बीच जूते वितरण के उपरांत यह बात कहा।इसके पूर्व हैंड ग्लव्स, मॉस्क, सैनेटाइजर व हाथ धोने के साबुन दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के दौरान देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर जान जोखिम में डालकर कोरोना के इलाज में मेडिकल टीम, कानून व्यवस्था संधारित करने में जुटी पुलिस के साथ सफाई से संक्रमण को रोकने में जूझ रहे आप सफाईकर्मी भाई बहनों के अभिनंदन में पहली बार पूरे देश ने थाली और ताली बजाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि आप सबके कठिन और समर्पित योगदान के बदौलत नगर की साफ सफाई काफी बेहतर हो गई है। मेरा आप सब से हाथ जोड़कर निवेदन होगा कि नगर की उत्तम साफ सफाई कोरोना को अंतिम रूप से हराने तक लगातार जारी रखनी है।आशुलिपिक,रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि नपं लगातार सफाई कर्मियों पर विशेष ध्यान दे रहा है। समय समय पर सफाई कर्मियों के बीच जरूरत के सामान दी जा रही है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275