ग्रामीणों ने कोरोना योद्धाओं पर फूल वर्षाये


बड़हरा/भोजपुर
कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है. लोग घरों में रहकर इस बीमारी से जंग लड़ रहे हैं. वहीं पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं. इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है. इसी कड़ी में आज भोजपुर जिला अंतर्गत बड़हरा प्रखण्ड के चातर गांव में बभनगांवा पंचायत के उपसरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कोरोना वारियर्स चिकित्सक डॉ ओम प्रकाश, पुलिसकर्मी हरेराम व स्वास्थ्य हेल्थ मैनेजर शम्भू जी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी व पैरामेडिकल स्टाफ तथा स्वच्छता कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया।

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बीच इन कर्मियों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की हिफाजत की जा रही है. यह अपने कार्य में परिवार से दूर रहकर दिन-रात मेहनत व लगन से लगे हुए हैं. ग्रामीणों ने कोरोना वारियर्स पर पुष्प वर्षा और तालियां बजाकर उनका सम्मान भी किया.

यहां उपसरपंच अश्विनी कुमार पिंटू, कुमार अजय, सुमन्त हर्षवर्धन, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सन्तोष कुमार संटू, यशवंत, शैलेश कुमार गुड्डू, संदीप कुमार सिंह, राधेश्याम ओझा, वीर बहादुर दुबे आदि मौजूद रहे.


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275