असमाजिक लोगों ने 300 बोझा गेहूं की फसल में लगाई आग फसल जलकर हुई राख।।
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी:–गड़हनी प्रखंड क्षेत्र के इस्लामगंज में शनिवार की रात करीब 12 बजे के करीब असमाजिक लोगों ने किसान साहबान अली के खलिहान रखे 300 बोझे गेंहू के फसल में लगा दी आग।किसान ने अपनी गेहूं की फसल को थ्रेसरिंग करवाने के लिए खेत के एक किनारे बने खलिहान में इकट्ठा किए हुए थे।

जो गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी।वही किसान साहबान अली का कहना है कि किसी शरारती तत्व ने आग जान बूझकर लगाई है ।कैसे मेरा परिवार का जीवन चलेगा ।पूरा परिवार का रो रो कर है बुरा हाल।