
नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में दस दिवसीय रामलीला का उद्घाटन महंथ रामकिंकर जी के द्वारा किया गया।उद्घाटन के पश्चात अध्यक्ष प्रेमपंकज ललन जी ने आगत अतिथियो का स्वागत अंग वस्त्र से किया।
आरा :- आरा नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में दस दिवसीय रामलीला का उद्घाटन महंथ रामकिंकर जी प्रतिष्ठित व्यवसायी आनंद गुप्ता बब्लुजी, प्रशांत भट्ट ,इंदु भूषण तिवारी, उदय शंकर प्रसाद , विजेन्द्र कुमार गुप्ता विशाल कुमार रोहित कुमार आशुतोष जलान अरिहंत विजय जैन अश्विन जी व नगर रामलीला समिति के पदाधिकारियों के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया ।
उद्घाटन के पश्चात अध्यक्ष प्रेमपंकज ललन जी ने आगत अतिथियो का स्वागत अंग वस्त्र से किया। राम भक्तो को संबोधित करते हुए आज वृंदावन के प्रसिद्ध रामलीला मंडली द्वारा नारद मोह व शिव पार्वती संवाद का मनोरम मंचन किया गया।
भगवान विष्णु भगवान व शिव ब्रह्म जी के समक्ष अपने रूप नाना प्रकार एक अपने सौंदर्य का प्रशंसा किया तत्पश्चात भगवान विष्णु जी ने नारदजी का घमंड तोड़ने के लिए एक प्रस्तुती का रचना किया इसी संदर्भ को प्रस्तूत करने के लिए आज मंचन हुआ साथ ही शिव पार्वती संवाद व रावण अत्याचार की मनोरम प्रस्तुती की गई।
मंच संचालन उपाध्यक्ष दिलीपकुमार गुप्ता ने किया । अध्यक्ष प्रेमपंकज ललन जी,कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद,महासचिव शंभु नाथ प्रसाद, सह सचिव विष्णु शंकर,उपाध्यक्ष राजेश कुमार,राजा, गौतम,विशाल गुप्ता,
मुन्ना वर्मन, राजेश केशरी,आलोक,अंजन अविनाश प्रसाद, इन्द्र कुमार, सतीश सिन्हा, दुर्गेश साह,संतोष चंद्रवंशी, अमीर राज, नंदन, लोकेश, हल्दिया,आजाद श्रीवास्तव,
मुन्ना सोनी, बुटाई जी,प्रयांशु पांडेय, आनंद कुमार,बिक्की सिंह, राजीव रंजन, रविशंकर सिंह, रानू चौरसिया, मनीष राय ,सहित बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।