प्रवासी मजदूर की घर-वापसी और तमाम गरीब को राशन की मांग पर भाकपा माले का भूख हड़ताल जारी।।
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी:–गड़हनी में प्रवासी मजदूर की घर-वापसी और तमाम गरीब को राशन की मांग पर भाकपा माले का भूख हड़ताल जारी।देश के विभिन्न हिस्सों में अब तक फंसे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी की मांग पर राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत पूरे राज्य में कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए भूख हड़ताल का कार्यक्रम हो रहा है,
निम्नलिखित मांगों के लिए। प्रवासी मजदूरों के सुरक्षित घर वापसी, 3 महीने का मुफ्त राशन व 10 हजार रु लॉक डाउन भत्ता, पुलिस जुल्म पर रोक, सभी मुकदमो का खात्मा, वेतन कटौती में रोक, नौकरी से हटाने की कार्रवाई पर रोक सहित अन्य मांगों पर यह भूख हड़ताल किया जा रहा है।

भूख हड़ताल पर माले केन्द्रीय कमेटी नेता मनोज मंजिल , माले समर्थित काउप पंचायत मुखिया सह गड़हनी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष कलावती देवी , शाहीन बाग के मुख्य संचालक मंजूर रजा , अमीन भारती और कादिर बैठे हैं ।मनोज मंजिल ने कहा कि हमारी पार्टी प्रवासी मजदूरों और गरीबों के साथ हो रहे अन्याय पर रोक लगाने की मांग करती है।हमारी पार्टी के तीनों विधायकों के साथ-साथ सभी पार्टी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालयों या अपने आवास में उपवास पर बैठे हुए हैं।तीनों विधायक क्रमशः महबूब आलम, सुदामा प्रसाद और सत्यदेव राम भी अनशन पर बैठे हैं। इस भूख हड़ताल के समर्थन में माले के जिला नेता राम छपित राम , जफर, इनौस के गड़हनी संयोजक सोनू कुमार ,आइसा नेता उज्ज्वल भारती और जमाल साहब बैठे हैं।

मंजिल ने कहा कि हमारी पार्टी प्रवासी मजदूरों और गरीबों के साथ हो रहे अन्याय पर रोक लगाने की मांग करती है।हमारी पार्टी के तीनों विधायकों के साथ-साथ सभी पार्टी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालयों या अपने आवास में उपवास पर बैठे हुए हैं।
तीनों विधायक क्रमशः महबूब आलम, सुदामा प्रसाद और सत्यदेव राम भी अनशन पर बैठे हैं।