समाज सेवा ऐसी करे, की स्वयं समाज आपकी तस्वीरे पोस्ट करे
संवाददाता अशोक शर्मा,गया:–राष्ट्रीय सेवा योजना मगध विश्वविद्यालय बोधगया समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार रॉय के आदेशानुसार एनएसएस टीम लीडर विशाल राज निरंतर अपने स्तर पर समाज सेवा का कार्य जारी रखा, विशाल को उनके सिलाई कौशल का गुण आज समाज के लिए काम आ रहा है वे प्रतिदिन 30 से 40 मास्क बना कर अपने घर के नजदीकी पुलिस लाइन स्लम एरिया के लोगों को देते हैं, समाज के प्रति उनका लगाव ही है जो वो घर पर बैठे बैठे खुद से मास्क बना कर कहीं ना कहीं corona महामारी से खुद भी और दूसरो को भी लडने की प्रेरणा दे रहें हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ ब्रजेश राय ने बताया कि एक ओर जहां युवाओं को घर के कार्यो एवं टिकटोक वीडियो बनाने से फुर्सत नही है वही दूसरी ओर कुछ स्वयंसेवक अपने देश के लिए मसीहा बन रहे हैं। मगध विश्वविद्यालय बोधगया एनएसएस के सक्रिय कार्यकर्ता विशाल राज के द्वारा अपने घर पर ही कपड़े का मास्क बनाया जा रहा है,जो कि सराहनीय कार्य है,साथ ही सभी जरूरतमंद लोगों तक मास्क पहुँचा भी रहे हैं। साथ ही साथ डॉ राय ने कहा कि हमे और मगध विश्वविद्यालय की पूरी टीम को गर्व है ऐसे स्वयंसेवकों पर जो अपने जज्बे और जुनून पर दिन रात मेहनत कर देश के लिए लड़ रहे हैं। आज मगध विश्वविद्यालय एनएसएस की टीम युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

टीम लीडर विशाल बताते है कि उनके द्वारा सिले हुए मास्क को वे स्वयं भी पहनते हैं। उन्होंने इस महामारी के लिए आज सभी को संदेश देते हुए कहा है कि हमें अगर अपना आने वाला कल देखना है तो बेहतर यही होगा कि हम आज घर में रहें। साथ ही साथ विशाल का कहना है कि वह इस कोरोना महामारी में अपना देश के प्रति एक सच्चा देशवासी होने कर्तव्य निभा रहे हैं और जिला प्रशाशन गया बिहार के मार्गदर्शन में सब्जी मंडियों और जीबी रोड में शहरवासियों को कोरोना वायरस के संदर्भ में जागरूक भी कर रहे हैं। टीम लीडर विशाल राज के साथ, वरिष्ठ स्वयंसेवक रौशन कुमार,अनुराग कुमार,आकाश राजपूत,सौरव शर्मा, पीयूष राज,शशि कुमार,प्रशांत कुमार,राजेश कुमार,सचिन यादव,अंकित पाठक,प्रहलाद कुमार,पारुल प्रिया,शिवानी सैनी,प्रिया कुमारी,मैक्स कुमार,शिवा श्री नैंसी,सावन अभिषेक,हिमांशू कुमार,तेजस्व कुमार,रुद्र शरण,कुसुम कुमारी,लाडली कुमारी,चंचल,लवली,शुभांगी सिन्हा,पीयूष राज एवम अन्य स्वयंसेवक भी शहरवासियों के भी जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं।