तेज रफ्तार कार ने साईकिल सवार युवक को रौंदा,युवक की मौत
आरा पटना मार्ग पर नगर थाना क्षेत्र धनुपरा के समीप की घटना
शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया सदर अस्पताल
आरा:-आरा -पटना राजमार्ग 30 पर नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा के समीप अनियंत्रित कार ने साईकिल सवार युवक को टक्कर मार दिया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था की रास्ते में मौत हो गई .घटना के बाद अफरा तफरी मच गई .प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक धनुपरा निवासी मनीष कुमार है.घटना के बाद कार चालक कार लेकर भाग निकला.स्थानीय लोगो ने नगर थाना को सुचना दिए.सुचना मिलने पर नगर थाना घटनास्थल पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल ले आई .