बीसीए ब्लू ने उमेश क्रिकेट क्लब रेड को 117 से पराजित किया
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार आरा—-भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच आज सुबह 10:00 बजे महाराजा कॉलेज में बीसीए ब्लू बनाम उमेश क्रिकेट क्लब रेड के बीच खेला गया इस मैच के उद्घाटन करता बिहार राज्य क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव श्री अरविंद कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दिया बीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बीसीए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 235 रन का विशाल लक्ष्य उमेश क्रिकेट क्लब के समक्ष रखा बीसीए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रितिविज राज ने 41 गेंद पर 36 रन अकाश कुमार ने 65 गेंद में 35 रन हिमांशु सिंह ने 45 गेंद पर नाबाद 54 रन सहवाज आलम ने 18 गेंद पर 42 रनों का योगदान दिया I

उमेश क्रिकेट क्लब रेड की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल सिंह ने 3 विकेट अविनाश गौतम को 2 विकेट विकास कुमार गुप्ता को एक विकेट इंद्रजीत सिंह को एक विकेट उमेश कुमार को एक विकेट प्राप्त हुआ 235 रन का विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए उमेश क्रिकेट क्लब रेड की पूरी टीम 118 रन पर ऑल आउट हो गई राजेश रंजन ने सर्वाधिक 36 रन धीरज कुमार ने 23 रन कुनाल कुमार सिंह ने 12 रन का योगदान दिया बीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित राठौर ने 4 विकेट मनीष चौबे ने तीन विकेट सहवाज अनवर ने दो विकेट विकी कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किया बीसीए ब्लू ने उमेश क्रिकेट क्लब को 117 रनों से पराजित किया इस मैच के निर्णायक संजीव कुमार और अभिषेक रंजन थे वहीं स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन मौजूद थे कल का मैच उमेश क्रिकेट क्लब बनाम आरा क्रिकेट मैच 9:30 में महाराजा कॉलेज में खेला जाएगा इस आशय की जानकारी जिला संघ के सचिव मनोज पांडे ने दिया