कोईलवर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह और उनकी टीम का स्वागत कोईलवर नगर पंचायत व धनडीहां की जनता द्वारा पुष्प वर्षा करके की गई.
संवाददाता अमोद कुमार/कोईलवर/भोजपुर
आज जब राष्ट्र कोरोना नाम की विपत्ति से जूझ रहा है , पूरा देश लॉकडाउन की स्थति में बचाव की मुद्रा में है, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी कर्तव्यपरायणता से जन सेवा की मिशाल कायम कर रहे हैं. ऐसे हीं एक व्यक्तित्व हैं कोईलवर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह जिनकी प्रभावी पुलिसिंग के कारण उनकी और पूरे कोईलवर पुलिस टीम को जनता के बीच प्रसंसा का पात्र बना दिया है।

कोईलवर की जनता की ओर से आज कोईलवर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह और उनकी टीम का स्वागत कोईलवर नगर पंचायत व धनडीहां की जनता द्वारा पुष्प वर्षा करके की गई।
इसी दरम्यान कोईलवर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार द्वारा गुलाब का पुष्प देकर थाना प्रभारी को सम्मानित किया और समस्त पुलिस टीम का उत्साह वर्धन करते हुये धन्यवाद दिया गया।

मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कोइलवर द्वारा भी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह व उनके टीम को पुष्प का वर्षा कर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से बजरंग दल का संयोजक रोशन कुमार सिंह, दशरथ कुशवाहा, रवि रणजीत, पंकज सिंह, राजू विकास, धर्मवीर, अर्जुन, शंकर चौधरी, संजय चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में नगर वासी उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने शोसल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा.

जनहित में

विज्ञापन

