आरा :- राष्ट्रीय सेवा योजना सहजानंद ब्रह्मर्षि महाविद्यालय यूनिट वन के द्वारा सात दिवसीय आवासीय शिविर 

आरा:- राष्ट्रीय सेवा योजना सहजानंद ब्रह्मर्षि महाविद्यालय यूनिट वन के द्वारा सात दिवसीय आवासीय शिविर के छठा दिन  उदवंतनगर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बड़का गांव में स्थित ठाकुरबारी परिसर में गांव के विभिन्न वार्ड एवं क्षेत्र से छोटे-छोटे बच्चों को एकत्रित कर स्वयंसेवक -सेविकाओं के द्वारा पढ़ाने का कार्य एवं पठन-पाठन सामग्री वितरण किया गया l

इसके अलावा कई सारी गतिविधियों के साथ बच्चों को शिक्षा से जुड़ने का संदेश दीया गया l पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इसके बाद दूसरे सत्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर लक्ष्य गीत के साथ रंगारंग कार्यक्रम स्वयंसेवक – सेविकाओं द्वारा किया गया l जिसमें नशा मुक्ति पर सोनू कुमार द्वारा निर्देशित नाटक प्रस्तुत की गई जिसमें तपेश ,सिद्धार्थ, राजवर्धन ,विवेक कुमार ,सुशांत कुमार, विवेक परमार ,बालिका शिक्षा एवं नशा मुक्ति पर सुंदर दृश्य प्रस्तुत कियाl युगल लोक पारंपरिक जट जटिन नृत्य सम सेवक अमन राज एवं स्वयंसेविका श्रेया पांडे द्वारा प्रस्तुत किया गया।

टिकवा जब-जब मंगाई नी जटवा टिकवा काहे न ले ले रे पर तालियों के साथ झूम उठे स्वयंसेवक इसी के साथ आलोक कुमार एवं अपूर्वा ने रक्तदान विषय पर भाषण प्रस्तुत किया l खुशी कुमारी ने झिझिया, राधा जलाने कृष्ण प्रेम को नृत्य के माध्यम से दर्शाया l कविता पाठ में में गिरी आदि प्रस्तुत कर अपनी कलाओं को दिखाने का कार्य किया गया lकार्यक्रम पदाधिकारी डॉ साधना रावत ने आगामी कार्यक्रम समापन सत्र के बारे में बताया एवं इसी जोश और जज्बे के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया l

आज के कार्यक्रम में उपस्थित , बबलू कुमार, विवेक परमार, नीतीश कुमार,मनीष कुमार विशाल कुमार सोनी, राधा जलान, राशि जलान , आयुष रंजन, अमन राज, आशीष कुमार पांडे, रागिनी , खुशबू कुमारी , आलोक कुमार ,तपेश कुमार , सोनू कुमार, सोनू कुमार ,अपूर्वा आनंद कुमारी , सूरज कुमार, रिया कुमारी , मणिकांत कुमार,रेशमी कुमारी, नसीबा, गुप्तेश्वर, , सुशांत कुमार, विवेक कुमार ,मनीष कुमार सिद्धार्थ सौर्य ,विष्णु शुक्ला, राजवर्धन कुमार , विष्णु कुमार पाठक आदि रहे l


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275