भूखे हैं तो ना हों परेशान,नपं के पूर्व डिप्टी चेयरमैन को करें फोन, तुरंत पाएं मदद
शुरू से ही जनता के बीच रह कर काम करने वाले व्यक्ति हूँ: कुँवर संजीत
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। कोरोना महामारी से गरीब तबके के लोग परेशान है ऐसे में उन गरीबों का राहत व मदद जगदीशपुर नगर पंचायत के पूर्व डिप्टी चेयरमैन कुँवर संजीत सिंह कर रहे हैं।नगर के वार्ड संख्या 06 व अन्य लोगों के बीच डेढ़ सौ पैकेट अनाज का वितरण अब तक कर चुके हैं। इसके अलावा आर्थिक मदद भी की। कुँवर संजीत सिंह अपने कार्यकर्ताओं से लगातार जरूरतमंद लोगों के बीच सुखा अनाज वितरण करवा रहे है। बातचीत में कुँवर संजीत सिंह ने बताया कि मैं शुरू से ही जनता के बीच रह कर काम करने वाले व्यक्ति हूं। हमारा दायित्व है कि इस विकट परिस्थिति में गरीबों का सेवा कर अपना पहला धर्म निभाए।

निस्वार्थ भाव से हर गरीब की सेवा करने वाला और जरूरतमंदों की मदद करने वाला ही सच्चा मानव धर्म निभाता है। सभी प्राणियों में मनुष्य को श्रेष्ठ इसलिए माना जाता है क्योंकि दया, क्षमा, प्रेम और परोपकार की भावना सिर्फ इन्हीं में देखने को मिलती है। हमारे द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है।जिन लोगों को जरूरत के सामान चाहिए वह यथाशीघ्र संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर काम करें।कोरोना महामारी से बचने के लिए इसका उपाय सिर्फ घर पर ही रह कर हैं।