आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया लाभुकों के बीच किया टी एच आर वितरण।।
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी:-लॉकडाउन के कारण प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं। केंद्र मेंं बच्चों को पका ताजा भोजन दिया जाता है।

सरकार ने निर्देश दिया है कि उन बच्चों के घर तक सूखा राशन पहुंचाया जाए। इसी को लेकर आनगांबाड़ी सेविकाओं के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए टी एच आर (टेक होम राशन ) गड़हनी सीडीपीओ मधुरिम प्रसाद के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका-सहायिका घर-घर जाकर लाभुकों को सूखा राशन पहुंचा रही हैं। बड़ोरा,पड़रिया, गड़हनी, बंगवा पंचायत के केंद्रो की सेविका जूही,सिमा तिवारी सहित सभी सेविकाओं ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए राशन का वितरण किया।