
आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अस्पताल कर्मी द्वारा लड़की को मोबाइल नंबर लिख कर देने के मामले में 3 सदस्ययी जांच कमिटी का हुआ गठन
आरा:-आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इंटर्नशिप कर रहे कर्मी द्वारा लड़की को मोबाइल नंबर लिखकर देने के मामले में सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा तीन सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया गया है।इस जांच कमिटी में डॉ नरेश कुमार, डॉ विकास एवं अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे हैं।अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे ने बताया कि कमिटी द्वारा मामले की जांच की जाएगी और मामला सत्य पाया जाता है तो दोषी कर्मी के उप्पर एफआईआर दर्ज करवाया जाएगा।बता दे कि 2 सेप्टेंबर को आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इंटरशिप कर रहे रितेश कुमार नामक एक कर्मी ने अस्पताल में इलाज कराने आई एक लड़की को अकेला देख उसे कागज़ पर अपना मोबाइल नम्बर लिख कर दिया था। इस बात की जानकारी जब मरीज के परिजन को लगी थी उसके बाद हंगामा करना चालू कर दिया गया था।
आरा सदर अस्पताल में आए दिन बिना किसी डर के ओपीडी इमरजेंसी वार्ड में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। कई बार मरीज के परिजनों द्वारा इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन के वरीय अधिकारियों से भी की गई थी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।अब देखना दिलचस्प बात यह होगी कि इस मामले पर जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रशासन क्या कार्यवाही करता है या लीपापोती कर ठंडे बस्ते में डाल देता है