
साइबर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को किया गिरफतार
सहार(संवाददाता):- सहार थाना पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय थाना के एक दुकानदार से फोन पे ऑनलाइन पेमेंट करने के बहाने दस हजार छह सौ अस्सी रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने इन्हे पटना के पत्रकार नगर थाने से गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो कि बीते 18 अगस्त को सहार सब्ज़ी मण्डी के समीप एक किराना दुकान पर दो स्कूटी सवार करीब चार पांच की संख्या में शातिर आरोपी आए और चार पेटी रिफाइन तेल व दो पेटी सरसो तेल खरीदा।
जिसकी दुकानदार बैद्यनाथ प्रसाद ने कुल कीमत 14680 बताई। उन्होंने इसकी कीमत फोन पे पर ऑनलाइन पेमेंट की बात कहकर उसे ऑनलाइन पेमेंट किए जाने का टैक्स्ट मैसेज भी दिखा दिया। परंतु बाद में अकाउंट मिलाने पर पेमेंट का कोई अता पता नहीं चला। ऐसे में आनन फानन में दुकानदार द्वारा लिखित आवेदन सहार थाना को दिया गया। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जब स्कूटी के नंबर की जांच की गई तो यह पटना स्थित पत्रकार नगर थाना निवासी एक युवक का निकला। बाद में इस केस के आईओ के अनुसंधान पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पटना जिले के पत्रकार नगर स्थित जनेश्वर मंदिर निवासी अनिल यादव उर्फ अनिल राय का 23 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार, चांदमारी रोड कंकड़बाग पटना निवासी उमाकांत राय का 19 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार, कंकड़बाग के अशोक नगर रोड नंबर 1 निवासी विनय प्रसाद के पुत्र आदित्य कुमार, चिडैयाटाल पृथ्वीपुर रोड न दो निवासी अमित कुमार के 20 वर्सिय पुत्र सुमित राज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।