
शराबबंदी का खुला पोल विद्यालय प्रांगण में शराब पीने का वीडियो वायरल ,मची खलबली
बड़हरा:- सं।प्रखंड के एक शिक्षा का मंदिर यानी सरकारी विद्यालय के प्रांगण में दो शराबियो द्वारा शराब पीने का एक वीडियो सोशल मीडिया के साइड पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग सहित बड़हरा प्रखंड प्रशासन व स्थानीय पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। वीडियो में देखा जा रहा है की विद्यालय बंद होने के बाद दो शराबी खुले विद्यालय के प्रांगण में पुलिस से बेखौफ होकर शराब पी रहे है ।
यह वीडियो बड़हरा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। हालांकि आपका प्रिय सन्मार्ग अखबार इस विडियो का सही पुष्टि नहीं करता है । लेकिन इस क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है की विद्यालय में किसी तरह की चारदीवारी नही है । विद्यालय का प्रांगण पूरी तरह से खुला हुआ है । विद्यालय बंद होने के के बाद असमाजिक तत्वों के लोगो का संध्या पहर यहां जमावड़ा लगता है । इसी दरम्यान सार्वजनिक स्थानों से बच कर यहां छुपकर शराब पीने की काम किया है । ऐसे पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर उक्त शराबी की गिरफ्तारी में जुट गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश ने बताया की विद्यालय बंद होने के बाद शराबियो ने ऐसी घटना का अंजाम दिया है । विद्यालय गांव से हटकर कुछ दूरी पर है। और विद्यालय का पूरा प्रांगण खुला हुआ है ।थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया की पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर इसकी जांच करने के साथ उक्त शराबी की गिरफ्तारी में जुट गई है।