संदेहास्पद स्थिति में 26 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
संवाददाता रितेश हन्नी,सहरसा – जिले के महिषी थाना क्षेत्र में शनिवार को तेलहर गांव के मिडिल स्कूल के समीप सड़क से दक्षिण एक पोखर में महिषी थाना पुलिस को 26 वर्षीय एक अज्ञात युवक का संदेहास्पद शव बरामद हुआ है। अज्ञात युवक की हत्या कर लाश पोखर में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह को कोई बच्चा शौच के लिए पोखर के पास पहुंचा तो उसने पोखर में एक लाश को देखा।

स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना महिषी थाना पुलिस को दी गयी। लाश होने की सूचना पर महिषी थाना के थानाध्यक्ष कमलेश कुमार एवं एसआई दिनेश चंद्र झा पुलिस बल के साथ तेलहर पहुंचे। जहां पुलिस ने लाश को पानी से बाहर किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कल शाम तक ऐसी कोई जानकारी नहीं थी। लोगों में चर्चा है कि शायद शुक्रवार की देर रात युवक की हत्या कर लाश को यहां फेंक दिया गया है। मृत युवक के गला में कसकर गमछा बंधा था। लोगों को आशंका है कि ऐसी गमछी से उसे मारकर फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों को युवक की हत्या कर लाश फेंक दिए जाने की आशंका है। पुलिस ने अज्ञात लाश का फोटो शिनाख्त के लिए सभी जगहों पर भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम के इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का कुछ खुलासा हो सकता है।
जनहित में

विज्ञापन

