हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव।
चरपोखरी:– चरपोखरी प्रखंड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोउल्लास के साथ बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया।जन्माष्टमी पर्व को ले चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय में किशोर क्लब चरपोखरी के सदस्यों ने मटका फोड़ अवसर पर किशोर क्लब चरपोखरी के किशोरों व युवाओं की टोलियाें ने मटका को उंचाई पर रस्सी के सहारे बांध उसे फोड़ा तथा लोगों का खूब मनोरंजन किया।
मटका फोड़ने के दौरान युवाओं के साथ ही बड़े-बुजुर्ग भी शरीक हो गये। करीब आधा घंटा तक चले मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान युवाओं द्वारा भगवान कृष्ण के जयकारे लगाए जा रहे थे। इस दौरान माहौल कृष्णमय बन गया था। अंत में युवाओं ने एक दूसरे के सहारे करीब 30 से 35 फिट उंचाई पर बंधे मटके को फोड़ लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।मटका फोड़ कार्यक्रम में अमरजीत सिंह,चंदन तिवारी,धर्मराज,अंकुश,पिंटू,चिंटू,अंकित,विक्की,मन्नू,गोविंद,रजनीश,सोनू,अक्षय,नवीन,सूरज,गोलू,कुश,विशाल,अमन,विकु सहित दर्जनों की संख्या में युवकों ने भाग लिया।