
जेडी वूमेंस कॉलेज में विदाई पार्टी का किया गया आयोजन
पटना :- पटना के जेडी वूमेंस कॉलेज में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें इतिहास विभाग की छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को भावभीनी विदाई दी।
समारोह में कॉलेज की प्राचार्य मीरा कुमारी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए मां सरस्वती के चरणों मे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। विद्यार्थियों ने गीत, गजल और मनमोहक नृत्यों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं का यह स्वर्णिम युग होता है और यहीं से उनके असली जीवन की शुरूआत होती है। इसलिए छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपने कैरियर पर ध्यान करना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्हें समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ भी आवाज उठाने का आह्वान किया।
कॉलेज की छात्राऐं गौरी सिंह एवम अनुराधा पाठक तथा निक्की मिश्रा ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया तथा कॉलेज स्टाफ सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों ने कठिन परिश्रम कर उन्हें इस काबिल बनाया कि वो जिदगी में नए आयाम स्थापित कर सकें।वहीं मनीषा कुमारी, नेहा पाठक, आकांक्षा पाठक, अंशिका रानी के द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिका डॉ मीना सिन्हा, डॉ सुमिता सिंह, डॉ कुमकुम कुमारी, डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ सुपर्णा पटेल, डॉ कविता लखियार, डॉ निभा कुमारी, मौजूद रहीं। कार्यक्रम का मंच संचालन लवली राज, सत्या, आकांक्षा, अंजलि ने किया।