जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के सचिव विवेक भारद्वाज के नेतृत्व में उपकरा शेरघाटी का निरीक्षण किया गया!

संवाददाता अशोक शर्मा,गया:–गया जिला के उपकारा शेरघाटी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के सचिव विवेक भारद्वाज के नेतृत्व में कोरोना वायरस के मद्देनजर जेल में औचक निरीक्षण किया गया। इस मौके पे प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट सुभाष कुमार, जेल सुपरिटेंडेंट सुजित कुमार राय,जेलर शेरघाटी, विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी उदय कुमार, विकास कुमार सचिव महोदय ने कोरोना से रोकथाम के लिये आवश्यक निर्देश दिए, और साफ सफाई और सेंटनाजर इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। 12 नए कैदियों को quartine वार्ड में रखने और कोरोना की समुचित जांच का निर्देश दिया।

निरीक्षण के पश्चात हैंडवाश, सेंटनाइजर, और वार्ड की साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक देखी गयी।और इस मौके पर उपकरा प्रभारी उप अधिक्षक अशोक कुमार सिंह, हवलदार करुण झा, धर्मेंद्र कुमार , प्रभात कुमार, विपिन एवं दर्शन आदि मौजूद थे.

जनहित में

विज्ञापन


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275