आयुष्मान भारत योजना को ले बैठक आयोजित
संवाददाता मनु कुमार तिवारी/चरपोखरी :-–प्रखंड कार्यालय में बीडीओ संदीप कुमार पांडेय के अध्यक्षता में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जन आरोग्य आयुष्मान भारत में प्रखंड के सूचीबद्ध लाभुकों के गोल्डेन कार्ड बनाने को ले बैठक आयोजित की गई.इस दौरान आयुष्मान भारत जिला समूह समन्वयक अविनाश कुमार सिंह बैठक में उपस्थित सीएससी संचालकों को पंचायतवार कैंप लगाकर आयुष्मान भारत के सूचीबद्ध लाभुकों को पंजीकरण कर गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश दिया. वही क्षेत्र के मुखिया,वार्ड,विकास मित्र से ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को पंजीकरण कराने को लेकर प्रचार प्रसार करने का बात कही गई.बीडीओ श्री पांडेय ने बताया कि चरपोखरी प्रखंड के सभी पंचायतों में 20 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक कार्यपालक सहायक द्वारा कैंप लगाकर निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है. वंचित रह गए लाभुकों को सीएससी संचालकों द्वारा गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा. जिसमें सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क तीस रुपया रखा गया है जो कि लाभुकों को देकर गोल्डन कार्ड बनवाना होगा. इस मौके पर चरपोखरी प्रखंड के सीएससी संचालक आनंद प्रकाश,प्रदीप कुमार सहित सभी पंचायत के मुखिया वार्ड उपस्थित थे