बिना प्रचार प्रसार के ही जरूरतमन्द को राहत पहुँचा रहे है युवा समाजसेवी

संवाददाता सोने शर्मा,आरा:–कोरोना जैसे महामारी से जहाँ पूरी दुनिया मे हाहाकार मचा हुआ है और हर रोज बढ़ रहे नए नए मामले ने तबाही मचा दी है वही भारत मे लॉक डाउन पार्ट 2 की घोषणा की गई है लोगो के निकलने घूमने पर पाबंदी लगाई है और ईश लॉक डाउन में बिना किसी प्रचार प्रसार के पिछले 20 दिनों से युवाओं को एक टीम लगातार गरीब लाचार जरूरतमंद बेसहारा लोगो की सेवा में लगा हुआ है

हर रोज 200 लोगो के लिए भोजन का पैकेट तैयार कर आरा सहर ही नही बल्कि जगदीशपुर के इलाके में भी लोगो को खाना पहुँचने का कार्य कर रहे है युवा समाजसेवी एवम जनता दल यू सेवादल के महानगर अध्यक्ष अजित कुशवाहा टिंकु और उनकी टीम लगातार जरूरतमंदों की सेवा में लगी हुई है आज भी उनलोगों ने बीमवा पंचायत के हरनाही कितापुर बभनिआव मिठु टोला समेत कई गांव में राहत सामग्री और खाना पहुँचाया और लगातार आगे भी पहुचाते रहेंगे .

उपस्थित लोगों में लालबाबू सिंह सुदामा सिंह जय प्रकाश कुमार रबिन्द्र सिंह जयमंगल सिंह लवकुश कुमार सूरज कुशवाहा राहुल कुमार समेत कई लोग शामिल थे

जनहित में

विज्ञापन


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275