जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर ने हेल्पलाईन नंबर जारी की
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार,आरा:–भोजपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आज दिनांक 18 अप्रैल 2020 से प्रभावी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। साथ हीं इन हेल्पलाइन नंबर पर महिलाओं एवं बच्चों से जुड़ी समस्याओं पर परामर्श देने हेतु दो महिला पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति भी कर दी गई है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के दिशा निर्देशों के आलोक में भोजपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आज से यह व्यवस्था की गई है जिसके तहत कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों में महिलाओं एवं बच्चों को हो रही असुविधा या कोई अन्य परेशानी से संबंधित इसी प्रकार के परामर्श हेतु इन मोबाइल नंबर्स पर महिला पैनल अधिवक्ता रंजना सिंह तथा पुष्पांजलि कुमारी से संपर्क स्थापित कर उनसे विधिक परामर्श प्राप्त किया जा सकेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार द्वितीय ने बताया की नालसा एवं बालसा के दिशा निर्देशों के आलोक में COVID19 से निपटने के प्रयासों के मद्देनजर इस व्यवस्था के तहत महिला पैनल अधिवक्ता रंजना कुमारी से मोबाईल नंबर 7070709774 तथा महिला पैनल अधिवक्ता पुष्पांजलि कुमारी से मोबाइल नंबर 703392 7455 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। दोनों महिला अधिवक्ता इन विषयों पर न सिर्फ परामर्श देंगी बल्कि वन-स्टेप, भोजपुर से समन्वय स्थापित कर महिलाओं तथा बच्चों की समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास भी करेंगी। सचिव ने बताया कि इस संबंध में वन स्टेप भोजपुर को व्यापक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
राहत वितरण
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के सहयोग से कोरोना से प्रभावित परिवारों के लिए राहत वितरण का कार्य आज भी किया गया। 100 प्रभावित परिवारों तक खाद्य सामग्री तथा बच्चों के लिए बिस्किट के पैकेट उनके घरों तक पहुंचाए गए। साथ ही रास्ते में मिले भूखे एवं जरूरतमंद तथा गरीब बच्चों को भी बिस्किट के पैकेट बांटे गए।
कोरोना से लड़ने के लिए आगे आए मंडल कारा के बंदी, बनाया मास्क
कोरोना से लड़ाई में आरा मंडल कारा के बंदियों ने भी लोगों की मदद करने का फैसला किया है। मंडल कारा के बंदियों ने जिले वासियों के लिए 1000 उत्तम क्वालिटी के मास्क बनाए हैं। आज इन मास्क को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार द्वितीय ने शहर के जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण कराया।
जनहित में

विज्ञापन
