
पटना के आरपीएस मोड़ पर हबीब का नये ब्रांच का हुआ शुभारंभ , जाने माने जावेद हबीब के द्वारा हुआ सलून का उद्घाटन
पटना :- पटना के आरपीएस मोड़ पर हबीब का नया ब्रांच का ओपनिंग हुआ जिसमें मिस्टर हबीब खुद आकर इसका ओपनिंग किए और जहां पर उनके साथ उनके टीम के सभी मेंबर उनके बिहार झारखंड मैनेजर और और बहुत से लोग उपस्थित थे ।
मुख्य रूप से यह अनिल ठाकुर जी और उनके मित्र ने मिलकर नया हबीब ब्यूटी यूनीसेक्स पार्लर खुला है । आज ओपनिंग में मुख्य रूप से निम्न लोग उपस्थित थे जिसमें एक्टर अभिनेता अविनाश बंधु, सिंगर अमित सिंह , अनिल ठाकुर जी उनके मित्र एवं उनके पिताजी एवं उनके सभी शुभचिंतक वहां मौजूद थे ।
मिस्टर हबीब ने पार्लर की खासियत बताते हुए कहा कि यहां काम के साथ-साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है।
इस मौके पर अविनाश बंधु, सिंगर सलूजा कुमारीऔर और अतिथियों ने मिस्टर अमित ठाकुर जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।