कोरोना महामारी:-आरा शहर के वार्ड नं 10 के पूर्व पार्षद ने अपने वार्ड में किया राहत सामग्री का वितरण
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार,आरा। कोरोना वायरस की वजह से भारत में 03 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। देश की स्थिति इस भयावह वायरस की वजह से इतनी भयावह बनी हुई है की लोगों को जीना हराम कर रख दिया है वैसे में लोगों की जरूरत को देखते हुए आरा शहर के वार्ड नंबर 10 के पूर्व पार्षद लल्लू गरीब-गुरबा के लिए आगे आये और लोगों के बीच मसीहा के रूप में दिखाई दे रहे है।आप को बताते चले कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से गरीबों की स्थिति खराब हो गई है वैसे में पूर्व पार्षद लल्लू द ने डोर टू डोर जाकर अनाज मुहैया करवा रहे है।पूर्व पार्षद लालू ने बताया कि मोहल्ला में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के बीच रोज कमाने वाले लोगों की मुश्किल बढ़ गई है।हमारे द्वारा वार्डो में सैकड़ों गरीब परिवारों के बीच अनाज का वितरण किया जा रहा है ताकि लोगों को खाना मिल सके और भूख से किसी की मौत न हो।

ये सभी परिवार गरीबी रेखा में जीवन व्यतीत करते हैं। लॉकडाउन होने की वजह से रोज कमाने वाले लोगों की रोजी रोटी की चिंता भी सताने लगी है कि दो वक्त की रोटी कहाँ से मिलेगा। इसलिए मदद स्वरूप सभी परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया है। इस दौरान सभी को लॉकडाउन के दौरान घर में ही रहना चाहिए। सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ मास्क लगाये रहें। हाथों की सफाई लगातार करने की भी उन्होंने सलाह दी है। वहीं मोहल्ला के भीतर यदि कोई व्यक्ति अन्य प्रदेश या विदेश से आता है तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को देने की बात उन्होंने मुहलवासियों से कही।वही लोगों ने पूर्व पार्षद लल्लू के कार्य को सराहनीय पहल बताया।गरीब परिवार को मजदूरी नहीं मिलने से उनके बीच भुखमरी उत्पन्न होने की संभावना बढ़ रही थी।ये सब को ध्यान में रखते हुए राहत सामग्री उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही जब तक ये लॉक डाउन रहेगा तब तक उनकी मदद करने की भी बात कही।
जनहित में

विज्ञापन

