लॉकडाउन में भी मानवता की मिसाल बन उभरे शान्तनु क़िया रक्तदान
संवाददाता लोकेश दिवाकर,आरा। लॉकडाउन जैसे ही विषम परिस्थितियों में जहाँ सभी अपनी जान बचाने हेतू अपने अपने घरों में क़ैद हैं। कोरोना का ख़ौफ़ कुछ यूँ फैल चुका है कि हम सभी अपने घरों से निकलने के पहले हज़ार बार सोच रहे हैं परंतु इसी माहौल में कुछ मरीज़ रक्त क़े अभाव में जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं । इसी क्रम में आरा के स्थानीय जज कोठी मोड़ स्थित डॉ विजय गुप्ता के निज़ी क्लिनिक में भर्ती एक महिला को रक्त की नितांत आवश्यता थी, उक्त आवश्यता को देखते हुए ए॰टी॰एन॰ सिटी न्यूज़ के संवाददाता व आइरा सदस्य लोकेश दिवाकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से उक्त विशेष ग्रूप के रक्त के रक्तदान हेतु अपने मित्रों व स्वजन को आगे आने का अपील किया।

उक्त संदेश को देखकर स्थानीय शीतल टोला आरा निवासी श्री शान्तनु शंकर ने लॉक डाउन के इस विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़कर अद्भुत मानवता का मिशाल बन रक्तदान करने की हामी भरी। ज्ञात हो श्री शान्तनु मार्केटिंग फ़ील्ड के एक अधिकारी हैं और पिडीलाईट एवं वोर्ल्पूल जैसी दिग्गज कंपनियो में भी अपनी सेवा दे चुके हैं।
मानवता की इस मिशाल को स्थापित करने के लिए ATN CITY NEWS इन्हे सैलुट करता है तथा आम जनमानस से ये अपील भी करता है की मानवता की सेवा में आप भी आगे आए और कदम से कदम मिलाकर भारत को कोरोना मुक्त करने में अपनी भूमिका निभाये ।
जनहित में

विज्ञापन

