
देव सूर्य मंदिर को पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने की होगी पहल-भोजपुर डीएम
विकाश कुमार/तरारी:- तरारी प्रखंड के दौरे पर आए जिलाधिकारी राजकुमार ने देव गांव स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर व शिवमंदिर का जायजा लिया। मौके पर मौजूद जानकार लोगों ने जिलाधिकारी को देव सूर्य मंदिर के संबंध में विस्तार से जानकारी तथा उन्हें इस बात से अवगत कराया कि इसे पर्यटक स्थल का दर्जा देने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पडा है। इस दौरान मंदिर की प्राचीनता व यहां खुदाई से मिली सल्तनत कालीन मूर्तियों के अवलोकन के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि कला व संस्कृति विभाग से पत्राचार कर देव स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर को पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने की पहल की जाएगी। जिलाधिकारी ने यहां विशाल तालाब का अवलोकन करने के पश्चात कहा कि इसे अमृत सरोवर योजना के तहत संरक्षित व विकसित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने तरारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु को तत्काल प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया ।
क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी ने उच्च विद्यालय सेदहां व मध्य विद्यालय कोसडिहरा का निरीक्षण किया। मध्य विद्यालय कोसडिहरा में पठन-पाठन व साफ-सफाई की स्थिति से संतुष्ट जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध कुमार की पीठ थपथपाई व उन्हें विद्यालय परिसर में फूल आदि के पौधे लगाने की सलाह दी। तरारी प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर जिलाधिकारी ने यहां आरटीपीएस कांउटर का निरीक्षण किया और आरटीपीएस कांउटर से जारी होने वाले विभिन्न प्रमाण-पत्रों की अद्यतन स्थिति का ब्योरा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीडीओ से प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित दूसरे सरकार प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।