कोरोना से जंग: नपं मुख्य पार्षद ने किया थाना अध्यक्ष का तारीफ…लॉकडाउन पालन कर पेश करें मिसाल
जगदीशपुर के इतिहास में मुकेश कुमार गुड्डू जैसा कर्मठ मुख्य पार्षद का मिलना अपने आप में कर्मठता की जीवंत मिसाल
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर:भोजपुर जिले के नगर पंचायत जगदीशपुर के इतिहास में मुकेश कुमार गुड्डू जैसा कर्मठ मुख्य पार्षद का मिलना अपने आप में कर्मठता की जीवंत मिसाल है।क्योंकि शुरू से ही जनता के बीच रह कर काम करने वाले जनप्रतिनिधि हैं। राष्ट्रीय आपदा (कोरोना) व लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने को लेकर काफी सजग हैं।अहले सुबह से ही नगर के सड़कों पर मुख्य पार्षद निकल कर लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते नगरवासियों के बीच दिखते हैं। मुख्य पार्षद के कार्य से हर कोई प्रभावित होकर उनके कार्य को देखकर प्रशंसा कर रहा है। नगर वासियों के बीच अनाज वितरण से लेकर नगर को स्वच्छ बनाने में दिन रात एक किए हुए है।जब लॉक डाउन में सख्ती कमी दिखी तो उन्होंने देरी किए बिना नगर में ड्रोन कैमरे से निगरानी कराना शुरू कर दिया।

दो दिन पहले मुख्य पार्षद ने जब बैंक के पास सोशल डिस्टेंस का धज्जियां उड़ाने का वायरल वीडियो हुआ तो खुद बैंक के पास जाकर लोगों को समझा-बुझाकर वहां से घर भेजें। आज वहां का नजारा ऐसा है कि लोग उनकी पहल को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सतर्कता बरत रहे है।मुख्य पार्षद ने बताया कि स्थानीय प्रशासन का सहयोग मिलता रहा तो जगदीशपुर लॉक डाउन का 100% पालन करने का एक मिसाल पेश करेगा।मुख्य पार्षद ने स्थानीय थाना अध्यक्ष ईश्वरानंद पाल के कार्यों से खुश हैं।थाना अध्यक्ष ईश्वरानंद पाल द्वारा अपनी जिम्मेदारी कर्तव्यनिष्ठा से निभाता देख,मुकेश कुमार गुड्डू ने सराहना की। नगर व आसपास के क्षेत्रों में उनकी कार्य की प्रशंसा है। थाना अध्यक्ष मुस्तैदी से लॉक डाउन का पालन करवाने में दिन-रात लगे हुए हैं। उनकी जिम्मेदारी अच्छे से निभाता देख मुकेश कुमार कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण खत्म होने के बाद थाना अध्यक्ष को सम्मानित किया जाएगा। थानाध्यक्ष द्वारा किए गए यह कार्य बहुत ही सराहनीय है।