घरेलु

संवाददाताआज बाजार में सैनिटाइजर का अभाव हो गया है. अगर किसी दुकानदार के पास है भी तो वे काफी महंगे दामों पर बेच रहे हैं. जिसके कारण लगभग ये आमलोगों की पहुंच बाहर है. लेकिन अगर कोई चाहे तो अपने घर में भी बहुत ही आसान तरीके से सैनिटाइजर का उपयोग घरेलू वस्तुओं के प्रयोग से बनाया जा सकता है. इसके लिए एक लीटर पानी लें. इसमें 75 ग्राम फिटकिरी, कपूर 15 ग्राम, तुलसी का पता, मोजर या जड़ 15 ग्राम, नीम का पत्ता 15 ग्राम, 15ग्राम ईमली का पत्ता, खड़ी गोलकी पांच ग्राम, खड़ा हल्दी 10 ग्राम, एलोवेरा का गुद्दा 25 ग्राम को मिला दें और एक आग पर तब तक खौलाएं, जब तक उसका पानी सूखकर 600 एमएल हो जाये. इसके बाद पानी ठंडा हो जाने पर उसे छान लें. इसके बाद उसमें नींबू का रस आधा चम्मच, गुलाबजल एक चम्मच, बेटाडीन एक चम्मच, पिपरमिंट का तेल आधा चम्मच व शहद एक चम्मच तथा सुगंध के लिए इंत्र की 10 बूंद डालकर अच्छी तरह मिला दें. अब इसे साफ-सुथरा सुविधानुसार छोटे-छोटे डिब्बों में भरकर इस्तेमाल करें. हैंडवास बनाने के लिए इसमे 25ग्राम गुद्दा एलोवेरा अलग से, 10पाउच सैंपू कोई भी और एक चम्मच सर्फ मिला दे कोई भी अब आपका हैंडवास भी तैयार हो गया. विदित हो कि आरा शहर में कई स्वयंसेवी संगठन, जिसमें जय किशुन शिक्षा जागरण अकादमी युवा मंडल अगिआंव, टीम मदर टेरेसा सेवाकर्मी भोजपुरी आरा , जयश्री हेल्थ एजुकेशन जनहित संस्थान, इशिका बुटिक सिलाई सेंटर चन्दवा के सदस्य इस विधि से अब तक लगभग 650 लीटर सैनिटाइजर, 190 लीटर हैंडवास, 5500 मास्क बनाकर हजारों लोगों को बांट चुके हैं निशुल्क रुप में और साथ ही साथ लोगों को कोरोना महामारी के प्रति आमलोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. जय किशुन शिक्षा जागरण अकादमी युवा मंडल अगीआव भोजपुर बिहार के संस्थापक सचिव अमरदीप कुमार जय ने बताया कि यह सैनिटाइजर बाजार के मुकाबले काफी सस्ते और उपयोगी है. साथ ही पूरी तरह आयुर्वेदिक पद्धति पर आधारित है. इसमें किसी तरह का साइड इफेक्त नही हैं और आम लोग भी अपने घर पर बनाकर और इसका उपयोग करके कोरोना माहामारी के संक्रमण के चेन को रोका जा सकता है अपने चेहरे को घर में बने सुती कपड़े के मास्क से जो प्रत्येक दिन पानी से साफ कर कर कई दिनो तक मास्क का उपयोग किया जा सकता हैं .…


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275