उमंग – 2020′ प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखायी सुर और ताल की उमंग
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार/आरा:—स्थानीय एच. डी. जैन कॉलेज के सभागार में गूंजी संगीत की अनुगूंज । अवसर था महाविद्यालय के स्थापना दिवस कॊ लेकर आयोजित ‘उमंग’ प्रतियोगिता का । प्रतियोगिता के तीसरे दिन गायन व वाद्य वादन की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । गायन में शास्त्रीय उप शास्त्रीय, सुगम और लोक गायन की अलग अलग विधाओं में लगभग 50 से भी अधिक छात्र – छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।

वहीं वाद्य वादन में स्वतंत्र तबला वादन की प्रतियोगीता में प्रतिभागियों ने तबले की थाप से सभागार में मौजूद श्रोताओं कॊ खासा प्रभावित किया ।प्रतियोगिता में प्रदर्श कला सर्टिफिकेट कोर्स के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना व महाविद्यालय गान प्रस्तुत किया । निर्णायक मंडल में शास्त्रीय गायिका विदुषी बिमला देवी, डॉ. पुष्पा द्विवेदी, डॉ. स्मिता जैन व आचार्य चंदन ठाकुर ने एक से बढ़कर एक कला एवं संगीत प्रस्तुतियों कॊ तकनीकी व शास्त्र के पैमाने पर परखा । इस प्रतियोगिता में अनुभव रंजन, सूरज कान्त पाण्डेय, रोहित कुमार, श्रेया कुमारी, वैशाखी मंडल, नवाब ताहिर, रिषु, रवि समेत कई प्रतिभागी शामिल हुये । मंच संचालन शशि कान्त चौबे व संयोजन गुरु बक्शी विकास ने किया । इस अवसर पर आयोजन समिति की डॉ. पूर्ति माहौर व डॉ. तबस्सुम बानो समेत महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका, कर्मचारी व छात्र – छात्रायें उपस्थित रहे । कल सभागार में होगी नृत्य की प्रतियोगिता l 24 जनवरी कॊ विभिन्न विधाओं में चयनित विजयी प्रतिभागियों के नाम की होगी घोषणा ।