कोरोना महामारी जैसी भयावह लॉक डाउन में राशन देने से मना किया नारगदा( बिलौटी ) जन वितरण प्रणाली दुकान

नरगदा ग्रामीण की जनता ने मोदी और नीतीश कुमार से अनाज देने की लगाई गुहार

संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार,आरा:-प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के आग्रह बावजूद ग्रामीण बेसहारा जनता को अनाज व मुफ्त अनाज देने का लाख प्रयास करने के बावजूद सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार होने के कारण आम गरीब जनता , दिहाड़ी मजदूरों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रहा है करोना जैसी भायवह महामारी स्थिति में मजदूर बनिहार लोग मजबूरन अपने घरों में कैद होकर प्रधानमंत्री मोदी जी का lockdown पालन करने के बावजूद भी जन वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन नहीं पहुंच रहा है ऐसी स्थिति में जनता को आत्महत्या करना जैसी स्थिति बनी हुई है बेसहारा जनता, बेसहारा भुखमरी, दलित आदिवासी और लाचार बेबस लोग आखिर जाएं तो कहां जाएं। टीवी चैनल पर अक्सर दिखाई देते हैं – सुनने को मिलता है लोगों से कि हर घर राशन पहुंचेगा लोगों से मदद करने की अपील की जा रही है ।


ऐसी स्थिति में भोजपुर जिले के शाहपुर ब्लॉक के बिलोटि पंचायत के नारगदा जन वितरण प्रणाली की दुकान के संचालक कृष्ण धारी मिश्रा ने नरगदा ग्रामीण को अनाज देने से इंकार करना और गाली गलौज करना , धमकाना लगातार गरीबों जनता के साथ खराब बर्ताव गाली गलौज ऐसी स्थिति बनी हुई है ।
कालाबाजारी और भ्रष्टाचारी के माध्यम से प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रहा है ग्रामीण जनता पिछले 5 दिनों से लिखकर ऑफिस ऑफिस चक्कर लगा रही है लेकिन शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है

ऐसे में जनता भूखमरी के उद्देश्य से लाचार होकर आत्महत्या करने जैसी स्थिति बनी हुई है लेकिन एक बार प्रयास करके वीडियो के माध्यम से सड़क पर आकर सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी व बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि नरागदा जन वितरण प्रणाली में अनाज भरा हुआ है जो दिहाड़ी मजदूरों अनाज दिया जाए ताकि वह अपने पूरा परिवार भूखमरी से बच सके तथा उनको खाने पीने की सुविधा मिल सके।। इतना बड़ा गोदाम होने के बावजूद नागदा की जनता भूखे हो चली है क्योंकि जन वितरण प्रणाली के संचालक अपनी कालाबाजारी के माध्यम से जनता को सही समय पर सही मूल्य पर अनाज नहीं देते हैं।।

ऐसे में जनता भगवान भरोसे मोदी जी के लॉक डाउन का पालन करते हुएभोजपुर जिला अधिकारी बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और पीएम मोदी जी से आग्रह कर रहे हैं इस लॉग डाउन में अनाज दिया जाए, राशन दिया जाए ताकि वह अपने परिवार के साथ दो वक्त की रोटी खा सके और उचित मूल्य पर मिल सके लेकिन नरगदा ग्रामीण के कुछ युवाओं ने शाहपुर ब्लॉक के C.O साहब के पास कंप्लेन्न कागजी कार्रवाई किए लेकिन शाहपुर ब्लॉक प्रशासन अभी इस मामले को लीपापोती करने में लगी हुई है ऐसे में जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार से आग्रह कर रही है। जन वितरण प्रणाली के संचालक कृष्ण धारी मिश्रा पर कार्रवाई हो और जो सरकारी अनाज जनता के लिए आया है तथा कोरोना में जो फ्री में अनाज और उचित मूल्य पर अनाज बाटे जाए ।। जैसा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार जी लगातार सूचना प्रसारण जनसंपर्क के माध्यम से गुहार लगा रहे हैं कि राशन सभी परिवार को मिलना चाहिए ।


गरीब दिहाड़ी मजदूर लोगों का आग्रह है कि नीतीश कुमार जी स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करके और नरगदा जन वितरण प्रणाली के गोदाम में रखे अनाज को जनता के बीच बांटने का प्रयास करें।। ऐसी स्थिति में अनाज राशन गोदाम में रखा रह जाएगा और ग्रामीण जनता दिहाड़ी मजदूर भुखमरी की स्थिति में भूखे मर ना जाएं यहां कोई गरीब लाचार बेसहारा परिवार आत्महत्या ना कर ले ऐसी स्थिति में कुछ युवाओं द्वारा प्रशासन को आगाह किया जा रहा है कि समय रहते नागदा जन वितरण प्रणाली की दुकान पर उचित कार्रवाई हो और दोषियों को सख्त सजा दिया जाए और जो माल गोदाम में जनता की जो अनाज है राशन है उसे सबों को बांटा जाए ताकि कोई भी परिवार या कोई भी दिहाड़ी मजदूर, कोई भी व्यक्ति भूखा ना मरे। जनता लॉक डाउन का पालन कर रही है लेकिन कुछ निचले तबके के जन वितरण प्रणाली की दुकान के डीलर कृष्ण धारी मिश्रा द्वारा जैसे लोग देश को, सरकार को बदनाम करने की स्थिति में है और जनता को गुमराह कर रहे और गरीब बेसहारा लाचार दिहाड़ी मजदूरों को अपशब्द गाली गलौज बोल कर भगाया जाता है।।
अतः माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि ऐसी स्थिति पर जन वितरण प्रणाली की दुकान को रखे अनाज को जनता के बीच वितरण किया जाए नागदा गांव के कुछ जागृत युवा ने सरकार को व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर ध्यान दिलाने के लिए विनोद यादव,त्रिलोकी नाथ यादव, दूधेश्वर यादव , रमाशंकर मिश्रा, नसरुद्दीन अंसारी , शरीफ अंसारी,पंकज मिश्रा,हबीब अंसारी, पंचानन यादव आदि जैसे लोगों ने समाज के व्याप्त भ्रष्टाचार की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए सरकार को आगाह किया है और अनाज सभी परिवारों को दिया जाए।।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275