घर घर जाकर पहुंचा रहे हैं राशन लक्ष्मण कुमार झा
संवाददाता कुणाल कुमार,सुपौल:-बिहार किसान कांग्रेस के नेता लक्ष्मण कुमार झा पहुंचा रहे हैं घर घर राशन वही लक्ष्मण कुमार झा ने बताया कि आज मुझे कई लोगों ने दूरभाष पर जानकारी दी कि इस महामारी में लोक डॉन को लेकर के हम लोग खाने को भी लालायित हैं

हमारे बाल बच्चे भी पानी पीकर रहने को बेबस हो रहा है हमने तुरंत अपना मोटरसाइकिल से उनके घर तक राशन पहुंचाने के साथ-साथ बच्चे को बिस्किट टॉफी देने का काम किया साथी बच्चों को पढ़ने के लिए किताब कॉपी भी दिया और हमने कहा कि अगर आगे भी कोई परेशानी हो तो हम को सूचित कीजिएगा हम आप लोगों के सेवा के लिए तैयार हैं जब तक है मेरे अंदर में दम तब तक सेवा करेंगे हम ।
जनहित में

विज्ञापन

