राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने से लोगों मे खुशी।
संवाददाता रमेश कुमार उपध्याय,बडहरा
बड़हरा। प्रखंड अंतर्गत पड़रिया गांव के बालकृष्ण सिंह के पुत्र अमीत कुमार सिंह को दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय डीफ(बधीर) फेडरेशन की चित्रांकन व पेंटिंग प्रतियोगिता में सर्वोत्कृष्ट स्थान के लिए चयनित किए जाने पर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के हाथों पुरस्कृत किया गया है। राष्ट्रपति ने यह पुरस्कार अमीत को राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित कर प्रदान किया है। जिसमें राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार पाने के बाद अमीत व उसके माता-पिता को खुशी का ठिकाना न था।जब उसके पुरस्कार की खबर गांव में फैली तो पुरा परिवार व गांव के लोग भी अमीत के कौशल व कामयाबी से खुशी से लोग झूम उठे।

मिली जानकारी के अनुसार अमित दिल्ली में रहकर एक बधीर इन्स्टीच्यूट में अध्ययन करता है। जहां पढ़ाई के साथ पेंटिंग व चित्रांकन का अध्ययन भी करता है।जिसका चयन दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय डीफ फेडरेशन के चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुआ था।उसी प्रतियोगिता में भाग लेकर अमित ने सर्वोच्च स्थान पाकर जिले के साथ-साथ परिवार का नाम भी रौशन किया है।इस बड़हरा क्षेत्रों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है साथ में पुरे बिहार के भोजपुर मे छात्र ने माता पिता सहित लोगो का नाम रौशन किया।